Students can avail the school transport subject to the availability of seats.The routes of the school buses drawn up and the parents are advised to consult the transport incharge for necessary details.This facility can not be claimed by any student as matter of right.Those who wish to avail the this facility should pay the transport fee along with the school fee.

  • Own Buses :
  • Mini Bus :
  • Buses hired on contract basis :

News & Events

  • Admission Process Start in Primary Classes

    मॉडल विद्यालय आसींद में प्राइमरी विंग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
                             आसींद  स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में नए सत्र 2024 25 के लिए प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रधानाचार्य डॉ. तुलसी राम कुमावत ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 5 जुलाई से विद्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 1 से 5 तक प्रत्येक कक्षा में 40 सीटों पर प्रवेश होगा जिसमें 18 छात्रों व 22 छात्रों का  प्रवेश होगा । आवेदकों को आवेदन 5 जुलाई से 12 जुलाई तक विद्यालय में ऑफलाइन जमा करवाने होंगे । चयन सूची का निर्धारण लॉटरी द्वारा 16 जुलाई को किया जाएगा एवं सूची का प्रकाशन 19 जुलाई को होगा। चयनित विद्यार्थियों को 21 जुलाई तक प्रवेश फार्म भरकर दस्तावेज विद्यालय में जमा करा कर प्रवेश लेना होगा । प्रधानाचार्य डॉ. कुमावत ने जानकारी दी की प्रवेश में केवल आसींद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।                                 आवेदन फार्म के साथ मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, पूर्व कक्षा की अंक तालिका, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, विशेष श्रेणी दिव्यांग, बीपीएल, विधवा परित्याक्ता के प्रमाण पत्र आदि की प्रतिलिपि जमा करवानी होगी